वो एक्यूपंचर में पारंगत,
मैं स्पर्श महसूस करने में अक्षम.
एक सिक्के के दो पहलू,
दोनों अद्भुत-दोनों विलक्षण.
अपने कहे के लिए अक्खडपन रखना मेरा नियत व्यवहार है, किन्तु आलोचना के वृक्ष प्रिय हैं मुझे।
ऐसा नहीं था कि प्रेम दीक्षायें नहीं लिखी जा सकती थीं, ऐसा भी नहीं था कि भूखे पेटों की दहाड़ नहीं लिख सकता था मैं, पर मुझे दूब की लहकन अधिक प्रिय है।
वर्ण-शब्द-व्याकरण नहीं है, सुर संगीत का वरण नहीं है। माँ की साँसों का लेखा है, जो व्याध को देता धोखा है।
सोंधे से फूल, गुलगुली सी माटी, गंगा का तीर, त्रिकोणमिति, पुरानी कुछ गेंदें, इतना ही हूँ मैं। साहित्य किसे कहते हैं? मुझे सचमुच नहीं पता।
स्वयं के वातायनों से बुर्ज-कंगूरे नहीं दिखते। हे नींव तुम पर अहर्निश प्रणत हूँ।
3 टिप्पणियाँ:
shaandaar......
dekhan mein chhotan lage
बहुत ही अच्छी कविता लिखी है
आपने काबिलेतारीफ बेहतरीन
Sanjay bhaskar
HARYANA
http://sanjaybhaskar.blogspot.com
lajwaab
Post a Comment