कब पता था,
प्रीत नई नई है?
तुम तो उसे,
सदियों जन्मों का,
नेह कहते थे.
मैंने तुम्हारे मन को,
प्यार से लबरेज समझा.
मखमली झाग को,
सूख के बैठने में,
कितना वक़्त लगना था.
अपने कहे के लिए अक्खडपन रखना मेरा नियत व्यवहार है, किन्तु आलोचना के वृक्ष प्रिय हैं मुझे।
ऐसा नहीं था कि प्रेम दीक्षायें नहीं लिखी जा सकती थीं, ऐसा भी नहीं था कि भूखे पेटों की दहाड़ नहीं लिख सकता था मैं, पर मुझे दूब की लहकन अधिक प्रिय है।
वर्ण-शब्द-व्याकरण नहीं है, सुर संगीत का वरण नहीं है। माँ की साँसों का लेखा है, जो व्याध को देता धोखा है।
सोंधे से फूल, गुलगुली सी माटी, गंगा का तीर, त्रिकोणमिति, पुरानी कुछ गेंदें, इतना ही हूँ मैं। साहित्य किसे कहते हैं? मुझे सचमुच नहीं पता।
स्वयं के वातायनों से बुर्ज-कंगूरे नहीं दिखते। हे नींव तुम पर अहर्निश प्रणत हूँ।
2 टिप्पणियाँ:
मखमली झाग को,
सूख के बैठने में,
कितना वक़्त लगना था.
.........बहुत खूब, लाजबाब !
मखमली झाग को,
सूख के बैठने में,
कितना वक़्त लगना था.
बहुत खूब....खूबसूरती से मन के भाव लिखे हैं
Post a Comment