यह युग...




यह युग है,
लिख देने का,
सुलगती कविताएँ.
उड़ेलने का संत्रास.

यह काल है,
जहाँ समय नहीं रहता.
नहीं दौड़ता, दौडाता है,
बन कर महाकाल.

चुह्चुहाई बूंदों से सने गाल,
और कई रात जागी,
भक्क आँखों से उठते,
भकुआए धुंएँ का.

सामीप्य के अवश्यम्भावी,
अलगाव को मानने का.
यह युग है सीपीयों से,
स्वाति छीन लाने का.

लेकर आस्तीन में,
गर्म भक्क तारकोल.
समय है रंगने का आसमान.
इन्द्रधनुष छिन्न-भिन्न करने का.

चुन-चुन के पलाश,
खांडव वन जलाने का.
वर्तमान है कपास को,
शिरा-द्रव्य से नहलाने का.

कोयलों पर टोना कर,
उन्हें मूक बनाने का.
गुलमोहर को छुटपने से,
अम्ल पिलाने का.

युग है बनने का बुद्धजीवी,
काम से समय निकाल,
मनन करने का बाईस घंटे.
स्वयं को छोड़,
प्रत्येक को कोसने का.

किन्तु इन सबसे परे,
तुम नहीं बदली तनिक.
तुम्हारा बेटा ही रहूँ माँ,
मैं यह युग, कविताई छोड़ दूँ.

19 टिप्पणियाँ:

Parul kanani said...

avinash ji...shbd nahi mere pass..superb!

संजय @ मो सम कौन... said...

ना रे बालक, पलायन युवाओं का रास्ता नहीं है। ऐसे युग में तुम जैसों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।

keep writing, of course give due weightage to your studies and carreer, लेकिन इस युग में रहो भी और लिखो भी, ऐसा ही अच्छा अच्छा।
शुभकामनायें।

ZEAL said...

.

माँ पर भरोसा है न ?...फिर क्यूँ बातें छोड़ देने की ?

शुभकामनायें।
..

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

टूटती हुई मान्याताओं का बात ठीक है... लेकिन दूसरों को कोसने में चार उँगली त अपने तरफ होता है... अऊर समाज का हिस्सा होने के कारन सबको कोसते हुए भी हम खुद को कोसते रहते हैं... हाँ ई बात त बिल्कुल सच है कि माँ का बेटा होने से अच्छा कुछ भी नहीं बुद्धिजीवी होना भी नहीं… अच्छा है अबिनास जी!

प्रवीण पाण्डेय said...

निःशब्द हूँ, जिस करह आपने इस युग की परतें दर परतें खोल कर नग्नता दिखा दी है।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत सुन्दर और गहरे भाव भरी रचना ...शुभकामनायें

Anupama Tripathi said...

वेदना और पीड़ा से भरा मन -
वाकई आजकल के हालात ऐसे ही हैं
की मन को खुश रख पाना मुश्किल है -
बहुत सुंदर लिखा है ..!
शुभकामनाएं .

प्रतुल वशिष्ठ said...

कुछ भी कर लो, कितने ही संकल्प कर लो स्वभाव जो एक बार बन गया सो बन गया, बदलेगा नहीं.
कविताई छोड़ना मतलब साँसे लेना छोड़ना.
अरे, आपको उपाय पता चले तो मुझे भी जीमेल पर भेज देना.

मनोज कुमार said...

बहुत अच्छी कविता।

आपको और आपके परिवार को तीज, गणेश चतुर्थी और ईद की हार्दिक शुभकामनाएं!
फ़ुरसत से फ़ुरसत में … अमृता प्रीतम जी की आत्मकथा, “मनोज” पर, मनोज कुमार की प्रस्तुति पढिए!

सु-मन (Suman Kapoor) said...

हमेशा की तरह जानदार............

Manoj K said...

समय है बुद्धिजीवी बनने का...

बहुत कुछ कह दिया इसमें आपने..

रचना दीक्षित said...

हमेशा की तरह गहरे भाव भरी अच्छी प्रस्तुति।

Avinash Chandra said...

आभार आप सभी का...:)

दिगम्बर नासवा said...

किन्तु इन सबसे परे,
तुम नहीं बदली तनिक.
तुम्हारा बेटा ही रहूँ माँ,
मैं यह युग, कविताई छोड़ दूँ.

गहरे भाव छिपे हैं इस रचना में ... बहुत खूब ...

Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) said...

भक्क आँखें, भकुआए धुंए में सामीप्य के अवश्यम्भावी अलगाव को मानना... पसंद आया..

और पसंदा आयी ये मासूम ख्वाहिश या कहें तो मन की आवाज -

"कोयलों पर टोना कर,
उन्हें मूक बनाने का.
गुलमोहर को छुटपने से,
अम्ल पिलाने का."

बेहद सुंदर!!

हरकीरत ' हीर' said...

अधूत ......!!
आप आने वाले समय के युगपुरुष हैं .....!!

Avinash Chandra said...

@पंकज
शुक्रिया, लेकिन यह कोई ख्वाहिश या आवाज नहीं है..आक्रान्त उचाट क्रंदन है दोस्त.

@हरकीरत जी, इतना योग्य नहीं पाता मैं खुद को, आपके शब्दों का आभारी

प्रशान्त said...

अविनाशजी, कविता के मामले में मंदबुद्धी ही हूँ और खुद को उसके प्रवाह में छोड़ कर उम्मीद करता हूँ कि किसी पार मैं भी लग ही जाऊंगा. आपकी इस कविता के मीठे पानी में तिरता अचानक से इन पंक्तियों ने खारे पानी में ढकेल दिया :

युग है बनने का बुद्धजीवी,
काम से समय निकाल,
मनन करने का बाईस घंटे.
स्वयं को छोड़,
प्रत्येक को कोसने का.

किन्तु इन सबसे परे,
तुम नहीं बदली तनिक.
तुम्हारा बेटा ही रहूँ माँ,
मैं यह युग, कविताई छोड़ दूँ
----
इनके बगैर या वैसा ही मीठे पानी सा अन्त भी, आज के समाज की कड़वी सच्चाईयों का लेखा पूर्ण कर सकता था.अन्यथा न लें,बहुत थोड़ी समझ है मेरी, पर फ़िर भी मैं अगर किसी को recommend करूंगा तो अन्त की उपरोक्त पंक्तियों को छोड़ कर पढ्ने की राय दूंगा. बाकी की कविता लाजवाब है इसलिये पढ़्ना recommend जरूर करूंगा.

Avinash Chandra said...

संभवतः आप सही कह रहे हों, पाठक ही न्याय करता है.
किन्तु यदि में अंतिम चार पंक्तियाँ ना लिखूँ तो वह कविता कि आत्मा छीन लेना है....यह समाज पर ऊँगली उठाने का आलेख नहीं, यह माँ कि महिमा का उद्घोष है.
और उसके लिए मेरी समझ से अंतिम से पहले का कर्कश छंद आवश्यक लगा...
आपका बहुत धन्यवाद इतना मनन करके के लिए....