अदृश्य

प्रात की पहली किरण पर,
शब्द उग आत़े स्वयं जो,
सोचता हूँ पत्र में लिख दूँ,
या यूँ ही भेंट कर दूँ।

मन के वन की वीथियों में,
पुष्प झर आत़े स्वयं जो,
सोचता हूँ इत्र में गढ़ दूँ,
या यूँ ही भेंट कर दूँ।

रेत पर फेनिल लहर से,
रंग भर आत़े स्वयं जो,
सोचता हूँ चित्र में भर दूँ,
या यूँ ही भेंट कर दूँ।

भेंट कर दूँ मौन को,
मैं गंध को, हर रंग को।
सोचता हूँ सामने पढ़ दूँ,
या यूँ ही भेंट कर दूँ।

17 टिप्पणियाँ:

Smart Indian said...

:)
जो भी करोगे अच्छा ही होगा।
मन चंगा तो कठौती में गंगा ...

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

आपकी रचना का ये
माधुर्य क्यों इतना विलंबित
चक्षु उन्मीलित इन्हें स्वीकार लूँ
या मैं प्रभु को भेंट कर दूं!!
अलौकिक सुख.. स्वयं ऐसा न लिख पाने का दुःख और ऐसे लोगों को पढ़ने का पुण्य.. बस अद्भुत!!

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत प्यारी और कोमल भाव लिए सुंदर रचना

प्रवीण पाण्डेय said...

बोझ लगता जो मिला,
मैं भेंट करने का चला।

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') said...

मन के वन की वीथियों मे
पुष्प झर आत़े स्वयं जो...

खूबसूरत कविता....सादर।

Himanshu Pandey said...

भेंट कर दूँ मौन को,
मैं गंध को, हर रंग को।
सोचता हूँ सामने पढ़ दूँ,
या यूँ ही भेंट कर दूँ।
.....
हम तो यहीं मर-मिटे भैया! गज़ब!

प्रतिभा सक्सेना said...

अति सुन्दर !

अंजना said...

nice

Anupama Tripathi said...

उत्कृष्ट ...कोमल ...अत्यंत मनोहारी ...
मौन हैं मेरे शब्द ...कुछ नहीं लिख पा रहे हैं ....!!

संजय @ मो सम कौन... said...

अभी सलिल जी के ब्लॉग पर उत्साही जी की कविताओं की मात्रा पर कमेंट करके आया हूँ, जिसमें क्वालिटी को क्वांटिटी से श्रेयस्कर बताया था और इस पोस्ट के लिये अपनी ही बात से फ़िरने को मन कर रहा है। 'quantity counts'
सभी कमेंट्स से सहमत, विशेष रूप से 1, 2 और 6 से मूल से भी ज्यादा सहमत।
और भी यश प्राप्त हो दोस्त।

वाणी गीत said...

या यूँ ही भेंट कर दूं !!
लाजवाब !
अब इससे ज्यादा कहना आया नहीं :)

दिगम्बर नासवा said...

मन के वन की वीथियों में,
पुष्प झर आत़े स्वयं जो,
सोचता हूँ इत्र में गढ़ दूँ,
या यूँ ही भेंट कर दूँ ...

मधुर काव्य ... पुष्प जैसे भी हों अच्छे ही लगते हैं ...

मनोज कुमार said...

इस ऊहापोस से बाहर निकल कर भेंट कर ही दीजिए।

सूफ़ी आशीष/ ਸੂਫ਼ੀ ਆਸ਼ੀਸ਼ said...

अविनाश बाबू,
अटेंडेंस लगा लो भाई.
हमें तो एज़ युज़ुयल कम ही समझ में आयी!!!
हा हा हा...
पर तुमने लिखी है.... अच्छी ही होगी! अरे होगी क्या? हम कहते हैं: है!!!
आशीष
--
द नेम इज़ शंख, ढ़पोरशंख !!!

Abhishek Ojha said...

छुट्टियों (ऑफलाइन) रहने के बाद आज लौटा हूँ...
अद्भुत !

गिरिजा कुलश्रेष्ठ said...

अविनाश जी आपकी रचना पहली बार पढी है ।अब बार-बार पढनी ही होगी यही महसूस हुआ

गिरिजा कुलश्रेष्ठ said...

अविनाश जी आपकी रचना पहली बार पढी है ।अब बार-बार पढनी ही होगी यही महसूस हुआ